21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली पर लड्डू व ड्राइफ्रूट की बढ़ी मांग, 1.5 करोड़ का कारोबार होने की संभावना

उत्साह. दीपावली को लेकर शहर का बाजार रहा गुलजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी

उत्साह. दीपावली को लेकर शहर का बाजार रहा गुलजार, लोगों ने की जमकर खरीदारी जितेंद्र सिंह गढ़वा दीपावली के अवसर पर गढ़वा के बाजार गुलजार रहे. मिठाई और ड्राइफ्रूट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही. व्यापारियों के अनुसार इस बार जिले में मिठाइयों, विशेषकर लड्डू की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गयी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि दीपावली पर लगभग 500 क्विंटल से अधिक लड्डू बिकेगे, जिसकी कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है. वहीं ड्राइफ्रूट और नमकीन का कारोबार भी करीब 50 लाख रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. गढ़वा में इस बार ड्राइफ्रूट का चलन भी पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है. बाजार में काजू, बादाम, मुनक्का, किशमिश, अखरोट, पिस्ता, खजूर, अंजीर, खुबानी के अलावा चिलगोजा, छुहारा और सूखा नारियल जैसे ड्राइफ्रूट्स की बिक्री जोरों पर है. ड्राइफ्रूट्स महंगे होने के बावजूद लोग उपहार स्वरूप ड्राइफ्रूट पैक खरीदना पसंद कर रहे हैं. व्यापारी बताते हैं कि इस बार लगभग 50 लाख रुपये के ड्राइफ्रूट्स की बिक्री होने की संभावना है. मोतीचूर और गुड़ के लड्डू की सबसे अधिक मांग है : प्रवीण जायसवाल शहर के मेन रोड स्थित जायसवाल स्वीट्स के संचालक प्रवीण जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष दीपावली को लेकर लोगों में मिठाई खरीदने का उत्साह विशेष रूप से बढ़ा है. उन्होंने कहा कि मोतीचूर के लड्डू, बालाजी लड्डू और गुड़ के लड्डू की मांग सबसे अधिक है. इसके अलावा ग्राहकों द्वारा स्वाद के अनुसार बर्फी, पेड़ा, रसगुल्ला, गुलाब जामुन और अन्य मिठाइयों की भी खरीदारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष कच्चे माल की कीमतों में कुछ वृद्धि के बावजूद मिठाइयों की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. दीपावली जैसे त्योहार पर लोग मिठास बांटने के लिए उत्साहपूर्वक खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में दिनभर रही चहल-पहल दीपावली की पूर्व संध्या पर गढ़वा के बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल देखी गयी. मिठाई की दुकानों से लेकर ड्राइफ्रूट और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चों और महिलाओं में दीपावली की खरीदारी को लेकर उत्साह चरम पर रहा. शहर के व्यापारी वर्ग का कहना है कि इस बार बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है. दीपावली की चमक और मिठास के साथ गढ़वा का बाजार पूरी तरह उत्सवमय हो उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel