9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर तिथि निर्धारित

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की है

गढ़वा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस ने झारखंड प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की है. यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्यस्तर पर कराये जायेंगे. इसका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है. इसी कड़ी में रविवार को गढ़वा सर्किट हाउस में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से गढ़वा में चुनावी प्रक्रिया हेतु नियुक्त किये गये जिला समन्वयक शेखर नालवंशी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने सदस्यता अभियान का पोस्टर लांच किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के ज़रिये योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है. शेखर नलवंशी ने कहा कि यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे. इसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्षेत्र से निर्वाचित होकर नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा. यह प्रक्रिया भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक और सकारात्मक बदलाव को दर्शाती है. बैठक में चुनावी प्रक्रिया की तिथि निर्धारित की गयी. इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रियांशु दुबे, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषभ चंद्रवंशी, ओम प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार गुप्ता, रोहित पांडेय, लियाकत अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, अनुराग पटेल, अंकित कुमार जायसवाल, उज्ज्वल कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel