प्रतिनिधि, गढ़वा शहर के पटेल नगर दीपवां स्थित जेपीएस सेंट्रल स्कूल में रक्षाबंधन को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता. छठी से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कक्षा तृतीय से कक्षा पंचम तक के विद्यार्थियों ने राखी बनाओ प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक राखी का डिजाइन बनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता में भी एक से बढ़कर एक पारंपरिक व आधुनिक डिजाइन बनाकर छात्राओं ने अपनी रचनात्मक शैली को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सीबी सिन्हा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की प्रतिभा और उनके रचनात्मक कौशल का विकास होता है. विद्यालय में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के रूप में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रचनात्मक, सौंदर्यबोध व सांस्कृतिक मूल्यों को सुंदरता से दर्शाया है. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मकसूद आलम व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

