रंका.
रंका के खरडीहा गांव में अनुसूचित जाति के करीब 100 घर हैं. गोतिया परिवार के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 14 लोग घायल हो गये. इनमें दोनों पक्ष के तीन बुजुर्ग महिलाओं समेत 14 लोग शामिल हैं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है. इनमें शिव राम, रंजित कुमार, हरेंद्र कुमार, मनोज राम, कोशिला देवी, मंती देवी, रघुनाथ राम, किशुन राम, मनमतिया देवी, प्रदीप कुमार रवि, मवल राम, कमेश राम, राजेंद्र राम व विकेश राम शामिल हैं. इनमें शिव राम, मनोज राम, रघुनाथ राम, प्रदीप कुमार रवि व कमेश राम की हालत गंभीर है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना सोमवार के देर शाम की है. बताया गया कि मनोज राम के घर के पास जल मीनार लगाया गया है. यहां पानी की निकासी नहीं होने के कारण मनोज राम के दरवाजा पर जल जमाव हो जाता है. इससे मनोज राम गांव वालों को पानी पीने व भरने से मना करता है. यह सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है. इधर सोमवार की शाम जंगल से बकरी चरा कर लौट रहे किशुन राम नल से पानी पीने लगा. इसपर मनोज राम व उसके परिवार के लोगों ने किशुन को पानी पीने से मना किया तथा लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से 15-20 महिला-पुरुष एवं बच्चे लाठी-डंडा लेकर पहुंच गये. इसके बाद दोनों ओर से दनादन लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें दोनों तरफ से करीब 14 महिला, पुरुष व बच्चे घायल हो गये. इस मामले में दोनों तरफ से थाना में अलग-अलग आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है