गढ़वा. गढ़वा-चिनिया मार्ग पर पोखरिया गांव के पास बुधवार को एक बाइक की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक डंडई थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी सुनेश्वर कोरवा का पुत्र बिट्टू कुमार (तीन वर्ष) है. बताया गया कि बिट्टू अपने घर के पास खेल रहा था. इसी क्रम में एक बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में गढ़वा सदर अस्पताल लाया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है