श्री बंशीधर नगर. पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामचंद्र केसरी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र देकर आग्रह किया है कि राज्य में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि पर सरकारी स्तर पर समारोह आयोजित किया जाए. बुधवार को चेचरिया स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री को गैर सरकारी संकल्प का पत्र भी सौंपा गया है. केशरी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हु, नीलांबर-पीतांबर, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, कर्पूरी ठाकुर, डॉ राममनोहर लोहिया, डॉ भीमराव अंबेडकर, शहीद निर्मल महतो, स्व दुर्गा सोरेन जैसे महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित होने से नयी पीढ़ी उनके योगदान से परिचित होगी और उन्हें सदैव स्मरण किया जायेगा इस मौके पर मथुरा पासवान, सलीम अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद, अरुण कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

