31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतयुग के अनुसार आचरण में बदलाव लायें

सतयुग के अनुसार आचरण में बदलाव लायें

मझिआंव. मझिआंव नगर पंचायत के खजूरी गांव के मनोकामनेश्वर शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में दूसरे दिन देवताओं के आह्वान के साथ हवन यज्ञ की शुरूआत हुई. गायत्री परिवार के टोली नायक सच्चिदानंद तिवारी के निर्देशन में ललित शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में कर्मकांड संपन्न कराया. यज्ञ में खजूरी, बकोईया, आमर, लकड़ही, बोकेया व मझिआंव सहित आसपास के दर्जन गांवों के काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ किया. साथ ही संध्या समय श्रद्धालुओं को श्री तिवारी द्वारा गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित प्रज्ञा पुराण की कथा सुनायी गयी. उन्होंने कहा कि युग परिवर्तन होने वाला है. परिवर्तन की इस बेला में लोगों को सतयुग के अनुसार अपने आचार, विचार एवं व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए. प्रवचन के दौरान सत्य आचरण एवं जीवन जीने की कला के बारे में बताया गया. गायत्री महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू विश्वकर्मा ने बताया कि कल सुबह शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न होगा तथा शाम में दीप यज्ञ किया जायेगा. यज्ञ को सफल बनाने में समिति के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, नगरपंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष भरत कुशवाहा, अशोक साह, रामायण शर्मा, सुदेश्वर शर्मा व जयशंकर प्रजापति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें