24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स संचालकों ने बिना बायोमेट्रिक पहचान के किसानों से खरीदा धान

पैक्स संचालकों ने बिना बायोमेट्रिक पहचान के किसानों से खरीदा धान

गढ़वा. गढ़वा जिले के किसानों ने पैक्स संचालकों पर धान खरीदने के लिए अंगूठे का निशान नहीं लेने का आरोप लगाया है. इसे लेकर जिले के विभिन्न स्थानों के किसानों ने गुरुवार से समाहरणालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. धरना दे रहे किसानों ने कहा कि पैक्स संचालकों की ओर से उन्हें मैसेज देकर धान खरीद लिया गया है, लेकिन अभी तक किसानों से अंगूठे का निशान नहीं लगवाया जा रहा है. इस वजह से उनका बिल भी नहीं बन सका है. इसके लिए जब उनलोगों ने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी एवं पैक्स मैनेजर से बात की, तो बताया गया कि पोर्टल बंद हो गया है, ऐसी स्थिति में वे सभी किसान काफी परेशान हैं. पहले उनलोगों ने वरीय पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया तथा कार्रवाई नहीं होने पर मजबूर होकर धरना पर बैठ रहे हैं. किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक वे सभी लोग प्रतिदिन समाहरणालय पर आकर धरना देंगे. किसानों ने धरना के बाद उपायुक्त को इससे संबंधित मांगपत्र भी सौंपा है. इसमें पोर्टल खोलकर उन सभी किसानों का अंगूठा (बायोमेट्रिक) लगवाने की मांग की है. उपस्थित किसान : मौके पर किसान डॉ उमेश पाल, राकेश कुमार उपाध्याय, शुभम कुमार तिवारी, रामानंद उपाध्याय, रामधारी पाल, संतोष पाल, प्रमोद तिवारी, मो फारूक अंसारी, मो इस्तेखार अंसारी, रामजी कुमार मौर्य, त्रिलोकीनाथ तिवारी, बबलू कुमार पाल व संतोष कुमार मौजूद थे. धान खरीद का लक्ष्य जनवरी में ही पूरा हुआ, इसलिए बंद हुआ पोर्टल उल्लेखनीय है कि गढ़वा जिले में दो लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य था. जिले में 52 पैक्सों को धान खरीद की अनुमति दी गयी थी. इधर जनवरी महीने में ही जिले की धान खरीद का लक्ष्य पूरा कर लिया गया. इसके बाद से गढ़वा जिले में धान खरीद पर रोक लगाते हुए पोर्टल बंद कर दिया गया. इस वजह से वैसे किसान जिन्होंने पैक्स संचालक को धान दे दिया था, उनका बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लग सका. इससे किसानों के खाते में धान खरीद के पैसे नहीं आ सकेंगे. क्योंकि उन्होंने पैक्स को धान तो दे दिया है, लेकिन नियमानुसार व तकनीकी पहलु के हिसाब से उनसे धान की खरीद नहीं हुई है. पोर्टल जल्द खुलने की संभावना : डीएसओ इधर इस संंबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) रामगोपाल पांडेय ने बताया कि पोर्टल के जल्द खुलने की संभावना हैं. धान खरीद की तिथि भी 31 मार्च से बढ़ा कर 15 अप्रैल तक कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें