डंडई. डंडई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में संचालित मनरेगा योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है. मनरेगा के नियमानुसार योजना स्थल पर योजना बोर्ड लगाना अनिवार्य है. पर नियम को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से बिना योजना बोर्ड लगाये ही योजना का कार्य संबंधित लोगों द्वारा संचालित हो रहा है. ग्रामीण अशोक प्रसाद, संदेश राम, उपेन्द्र कुमार व यमुना प्रसाद रवि सहित अन्य ने बताया कि प्रखंड में इन दिनों संचालित मनरेगा की योजनाओं में योजना बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है. संबंधित विभाग के पंचायत स्तरीय पदाधिकारी की मिलीभगत से लाभुक इस तरह का कारनामा कर रहे हैं. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य करके निवासी कन्हैया प्रजापति ने बताया कि मनरेगा योजना के संबंधित पदाधिकारी की लापरवाही के कारण योजना स्थल योजना बोर्ड नहीं लग रहा. उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार करने के लिए संबंधित पदाधिकारी योजना बोर्ड नहीं लगवा रहे हैं. जांच की जायेगी : बीडीओ
मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना में योजना बोर्ड लगाना अनिवार्य है. यदि बिना योजना बोर्ड के ही मनरेगा की योजना संचालित हो रही है, तो इसकी जांच की जायेगी. जांच में योजना बोर्ड नहीं मिलने पर संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है