11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजयुमो ने तिरंगा यात्रा बाइक जुलूस निकाला

भाजयुमो ने तिरंगा यात्रा बाइक जुलूस निकाला

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय में तिरंगा यात्रा सह बाइक जुलूस निकाला गया. यह जुलूस वन भवन के मैदान से शुरू होकर मेन रोड होते हुए मझिआंव रोड से होकर भाजपा जिला कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम युवाओं में ऊर्जा का संचार करने और शहीदों को सच्ची राष्ट्रभक्ति व उनमें राष्ट्र प्रेम जगाने के लिए आयोजित किया गया है. बाइक रैली में शामिल कार्यकर्ता भारत माता की जय, वंदे मातरम…के नारे लगा रहे थे. जुलूस का नेतृत्व करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी ने कहा कि युवा मोर्चा हमेशा राष्ट्र को अपना बलिदान देने वाले महापुरुषों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करता है. ताकि आनेवाली युवा पीढ़ी हमारे महापुरुषों को याद करती रहे. इस प्रकार के कार्यक्रम से युवाओं के बीच राष्ट्रभक्ति का संचार होता है. युवा मोर्चा महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत युवाओं में राष्ट्रभक्ति का प्रेम का अलख जगाना है, ताकि देश की एकता और अखंडता बरकरार रहे. इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष रणजीत चौरसिया ने भी विचार वयक्त किये. उपस्थित लोग : इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, सुरज गुप्ता, भगत सिंह साहू, बिनय चंद्रवंशी, विनोद तिवारी, टिंकु गुप्ता, संजय तिवारी, अंजनी तिवारी, गौरी शंकर गोंड, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश पासवान व मनोज पाठक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें