गढ़वा. गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में हुए कड़े संघर्ष में भृगुनाथ चौबे ने आठ मतों से जीत कर अध्यक्ष का पद हासिल किया. अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ दो प्रत्याशी ही मैदान में थे. श्री चौबे को 144 मत तथा उनके प्रतिद्वंदी गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुलू बालू को 136 मत प्राप्त हुए. गौतम कृष्ण सिन्हा लगातार दो बार से अध्यक्ष पद पर काबिज थे. दो वर्षीय ( 2025-2027) सत्र के लिए हुए इस चुनाव में मंगलवार को कुल 282 अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था. मतों की गणना बुधवार को अधिवक्ता संघ भवन में सुबह 11 बजे शुरू हुई. कुल 282 मतों की गिनती 10 राउंड में हुई. शाम करीब चार बजे गणना समाप्त हुई और परिणामों की घोषणा की गयी. सच्चिदानंद शुक्ला उपाध्यक्ष निर्वाचित : उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सच्चिदानंद शुक्ला विजयी हुए. उन्हें कुल 81 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र कुमार तिवारी को 77 मत प्राप्त हुए. इस तरह श्री शुक्ला ने मात्र चार मत से जीत हासिल की. इस पद के लिए इन दोनो को मिलाकर कुल छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इसमें से निवर्तमान उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार चौबे को मात्र 27 मत प्राप्त हुआ. जबकि अशोक कुमार को 39, देवेंद्र प्रजापति को 42 एवं दीपक कुमार को आठ मत प्राप्त हुए. लगातार चौथी बार महासचिव बने मृत्युंजय तिवारी महासचिव पद के लिए कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से निवर्तमान महासचिव मृत्युंजय कुमार तिवारी लगातार चौथी बार विजयी रहे. उनहें 123 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परेश कुमार तिवारी को 100 मत प्राप्त हुए. जबकि तीसरे प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को 57 मत एवं चौथे प्रत्याशी शशि मनी पांडेय को मात्र एक वोट मिला. वहीं कोषाध्यक्ष पद पर गरीबुल्लाह अंसारी 141 मत प्राप्त कर विजयी हुए. उनके प्रतिद्वंदी अवध किशोर चौबे को 137 मत प्राप्त हुए. सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर मात्र एक वोट से जीत हार का फैसला हुआ. इस पद के लिए रविशंकर प्रसाद 136 मत लाकर विजेता घोषित हुए. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी पंचम कुमार सिंह को 135 मत मिले. उधर संयुक्त सचिव वन के पद पर ओमप्रकाश चौबे ने 142 मत प्राप्त कर 33 मतों से विजय हासिल की. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवदत्त चौबे को 109 मत मिले. इस पद के तीसरे प्रत्याशी संजय कुमार भारती को 21 मत मिले. वहीं संयुक्त सचिव दो के पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें प्रवीण कुमार पांडेय ने 108 प्राप्त कर मात्र चार मतों से सोमनाथ विश्वकर्मा को पराजित किया. सोमनाथ विश्वकर्मा को 104 मत प्राप्त हुए. जबकि तीसरे प्रत्याशी संतोष कुमार को 57 वोट मिले. कार्यकारिणी के पांच पद के लिए प्रत्याशी चयनीत कार्यकारिणी के पांच पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें पांच प्रत्याशी को उनको प्राप्त मतों के आधार पर विजेता घोषित किया गया. विजयी होनेवालों में क्रमश: राजीव कुमार पांडेय को 192 मत, सत्यनारायण कुमार सिंह को 183 मत, अमरेंद्र कुमार को 167 मत, कृष्ण कुमार मेहता को 156 मत, परमानंद कच्छप को 132 मत तथा विकास कुमार पांडेय को 120 मत मिले. विकास पांडेय को सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें इस पद के योग्य नहीं माना गया. जीत का प्रमाणपत्र मिला मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, परमेश्वर मंडल, चुनाव प्राधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह, सतीश कुमार मिश्रा, परवेज आलम, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, प्रेमचंद तिवारी, मुकेश तिवारी व दिग्विजय सिंह ने मतगणना संपन्न कराकर सभी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया. जीत के बाद विजयी अधिवक्ताओं ने संघ भवन में जीत की खुशी मनायी. मौके पर बम-पटाखे भी फोड़े गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है