रंका में भक्ति जागरण का आयोजन फोटो :-भजन प्रस्तुत करती इशरत जहां व मौजूद लोग रंका. दशहरा एवं दुर्गा पूजा पर मां काली युवा संघ एवं मां शारदे फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह एवं सीओ शिवपूजन तिवारी ने किया. इस दौरान एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि भक्ति जागरण केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह आत्मचिंतन, शक्ति और ज्ञान प्राप्ति का अवसर भी है. उन्होंने सभी दर्शकों से शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की. कार्यक्रम में मुंबई से आये प्रसिद्ध कलाकार इशरत जहां एवं दलजीत सिंह ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर रातभर दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर किया. इशरत जहां ने गणपति बप्पा मोरया भजन से कार्यक्रम की शुरुआत की और प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी जैसे भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. वहीं दलजीत सिंह ने रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी जैसे भजन प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. इस अवसर पर मां काली युवा संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार जायसवाल, संरक्षक रवि सिंह, मुन्ना अग्रवाल, मोहित चौधरी, अमरेंद्र कुमार, राजन कुमार तथा मां शारदे फाउंडेशन के अमलेश नंदन सिन्हा, प्रेम चौधरी, श्यामसुंदर प्रसाद, किशोर कुमार, संदीप कमलापूरी, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह, एसआई राजेश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

