केतार. प्रखंड के परती कुशवानी पंचायत सचिवालय प्रांगण में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ प्रमुख चंद्रावती देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार, जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, मुखिया मुन्नी देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में लोगों राशन, पेंशन, आवास, आय, जाति, निवास, मनरेगा, मंईयां योजना से संबंधित आवेदन जमा किये. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना के द्वारा छह गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और छह बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया. इस अवसर पर बीपीओ कमलेश कुमार, पंचायत सचिव राम सुरेश राम, आदित्य कुमार, समन्वयक राकेश कुमार, रोजगार सेवक सुधांशु यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, रामकुमार प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

