गढ़वा. जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन की ओर से बुधवार को कांडी प्रखंड के विभिन्न गावों में बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया. इस दौरान फाउंडेशन के लोगों ने कांडी के लामारी, जतरो, सुंडीपुर, चौबे मझिगांवां आदि गांवों का दौरा किया. कांडी प्रखंड के जतरो पंचायत भवन में फाउंडेशन के लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को बाबा खोनहरनाथ मंदिर स्थान पर होने वाले 21 बहनों की नि:शुल्क सामूहिक विवाह के बारे में अवगत कराया गया. संस्था के सचिव रितेश तिवारी ने कहा कि जो भी बेटी असहाय परिवार से हैं, वे जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन के आफिस में रजिस्ट्रेशन करवा लें. इस मौके पर कांडी के सीओ, बीडीओ एवं जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, फाउंडेशन के मीडिया सलाहकार अतुल धर दुबे, रानी सिंह ,मुर्तुजा अंसारी, आर्यन मंसूरी, आकाश लोहार, प्रियांशु दुबे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

