केतार. खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय खेल महोत्सव में प्राथमिक विद्यालय लोहरगड़ा की तीसरी कक्षा की छात्रा अंशु कुमारी ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंशु ने अपनी चित्रला से निर्णायक मंडल के साथ-साथ उपस्थित अतिथियों को भी प्रभावित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में गढ़वा एडीपीओ ने अंशु कुमारी को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों और शिक्षकों ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर इस तरह की उपलब्धि हासिल करना छात्रा की मेहनत और लगन का परिणाम है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रिंस कुमार नेकहा कि अंशु ने ने विद्यालय और प्रखंड दोनों का नाम रोशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

