12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनंत प्रताप जमीन बेचकर फिर कब्जा कर रहे हैं : विधायक

अनंत प्रताप जमीन बेचकर फिर कब्जा कर रहे हैं : विधायक

विधायक भानुप्रताप शााही ने विशुनपुरा के पतिहारी एवं पीपरी गांव में जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना को लेकर रोष ब्यक्त किया है. श्री शाही ने कहा कि सामंतवादी विचारधारा फिर से लौटने लगी है. उन्होंने मारपीट में घायल पिपरी खुर्द निवासी इंद्रजीत ठाकुर के घर पहुंच कर, पतिहारी गांव के छकौड़ी ठाकुर के परिजनों से तथा विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह से भी मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने इन दोनों मामले में आरोपी को अविलंब पकड़ कर जेल भेजने की बात कही है. इसके बाद उन्होंने बंशीधर नगर एसडीपीओ से भी आरोपी पर अविलंब कार्रवाई करने को कहा. भानु ने कहा कि ऐसी घटना के बाद भी पुलिस मूक दर्शक बन कर देख रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक एवं दीपक प्रताप देव लोगो को जमीन बेच कर फिर से जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. उपस्थित लोगो ने आरोप लगाया कि गढ़ परिवार ने एक जमीन पर तीन तीन बार पैसा लिया है. इस कारण आये दिन मारपीट की घटना हो रही है.

कार्रवाई नहीं, तो उग्र आंदोलन : उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नही हुई, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. श्री शाही ने कहा कि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं झामुमो के लोग गरीबों के साथ दिन दहाड़े मारपीट कर रहे हैं. झामुमो की सरकार में गरीबो के साथ अन्याय किया जा रहा है. सविधान में गरीबों को भी अपनी आवाज उठाने का पूरा अधिकार दिया गया है. लेकिन सामंतवादी विचारधारा के लोग गरीबों की आवाज कुचल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें