केतार. झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मामले को प्रमुखता से उठाया. इसी क्रम में केतार प्रखंड सहित भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 29 बंद पड़े लिफ्ट इरिगेशन चालू करने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े लिफ्ट इरिगेशन के कारण किसानों की सैकड़ो एकड़ खेती योग्य भूमि सिंचित नहीं हो पा रही है. उन्होंने पुन: इसे चालू कराने की मांग की है. इसके जवाब में सरकार की ओर से प्राक्कलन तैयार कर आगामी वर्षों में योजना बनाने की बात कही गयी है. विधायक ने केतार प्रखंड क्षेत्र एवं खरौंधी प्रखंड की पंडा नदी में जल स्तर बनाये रखने के लिए श्रृंखलाबद्ध चेक डैम निर्माण की मांग भी सदन में उठायी है. इसके जवाब में सरकार की ओर से बताया गया कि खरौंधी एवं केतार में पंडा नदी पर श्रृंखलाबद्ध चेकडैम निर्माण तकनीकी रूप से संभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

