केतार. केतार प्रखंड क्षेत्र के खोन्हर ग्राम में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ढेड़ करोड़ की लागत से तीन मुहान से छावनी शमशान घाट तक हो रहे पथ निर्माण में अनियमितता की शिकायत की है, इसे लेकर जिला परिषद ज्वाला प्रसाद ने सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्थल पर कनीय अभियंता नहीं हैं. बल्कि उनके द्वारा एक दूसरे व्यक्ति को नियुक्त कर जैसे-जैसे कार्य कराया जा रहा है. एक बोरी सीमेंट में सात बड़े तगाड़ी बालू व सात तगाड़ी गिट्टी मिलकर ढलाई की जा रही है. साथ ही सड़क को बराबर किये बिना ही ऊंचे नीचे जमीन पर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. साथ ही सड़क किनारे बन रहे गाडवाल में डेढ़ फीट गहराई और दो फीट मोटाई कर बगैर घोला डालें सीमेंट के मसाले से जोड़ाई की जा रही है. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पत्थर भी समीप के ही जंगल से बगैर लीज के मंगाया जा रहा है. जिला परिषद ज्वाला प्रसाद ने कहा उक्त सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की गयी है. उपायुक्त से इसकी शिकायत कर उक्त सड़क की जांच करायी जायेगी. इस संबंध में कनीय अभियंता सरजू राम ने कहा कि उनके द्वारा एक व्यक्ति को नियुक्त कराकर कार्य कराया जा रहा है. यदि कार्य में गड़बड़ी होगी, तो उसे ठीक कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

