श्री बंशीधर नगर. प्रखंड के नरही ग्राम में सामाजिक एकता, शांति और समानता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अल हिदायाह सोसायटी का गठन किया गया है. इस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद, गरीब और वंचित वर्ग के लोगों की सहायता करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. सोसाइटी के सदस्य प्रत्येक माह एक निश्चित धनराशि सहयोग के रूप में जमा करेंगे, जिससे समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों को गति दिया जायेगा. संस्था की बैठक हर माह के अंत में आयोजित की जायेगी, जिसमें कार्यों की समीक्षा व आगामी योजनाओं पर चर्चा किया जायेगा. निर्णय प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक होगी. किसी भी प्रस्ताव को पास करने के लिए दो-तिहाई बहुमत आवश्यक होगा. सोसाइटी की प्रमुख टीम में इम्तियाज अंसारी को अध्यक्ष, अयूब अंसारी को उपाध्यक्ष, डॉ कैसर आलम को सचिव, जुबैर अंसारी को उपसचिव, मुस्लिम अंसारी को कोषाध्यक्ष इरशाद आलम, नेजाम अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. असगर अली, मोबीन अंसारी, हफीज अंसारी को सरपरस्त तथा मंसूर, सऊद, शमीम, जसमुद्दीन, खुर्शीद, जैनुद्दीन, बरकत, नईमुद्दीन आदि को सदस्य बनाया गया है. बैठक की अध्यक्षता डॉ कैसर आलम ने की. उन्होंने कहा कि अल हिदायाह सोसायटी का उद्देश्य केवल सामाजिक सेवा नहीं, बल्कि आपसी भाईचारा, सहयोग और समानता की भावना को मजबूत करना है. इस अवसर पर नायब सदर महमूद अंसारी, सचिव महताब अंसारी, खजांची डॉ. कुतुबुद्दीन अंसारी, सरपरस्त नसीर अंसारी, डॉ. असगर अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

