24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन गायब थे लेखापाल, प्रमुख ने हाजिरी काटी

चार दिन गायब थे लेखापाल, प्रमुख ने हाजिरी काटी

भंडरिया. मंगलवार को भडरिया के प्रखंड प्रमुख रुक्मिणी कुमारी व उपप्रमुख श्रद्धा देवी ने बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लेखापाल धनंजय कुमार गायब मिले. कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि वह कई दिनों से नहीं आ रहे हैं. उपस्थिति पंजी देखने पर पता चला कि वह गया की वे पिछले चार दिनों से कार्यालय से अनुपस्थित हैं. ऐसे में प्रमुख ने उनकी चार दिनों की हाजिरी काट दी. इसके अलावे कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करने पर वे टालमटोल करते रहे. निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे 10 प्रखंडों के प्रभार में हैं. भंडरिया में उनके आने का दिन चय नहीं है. वह फोन रिसीव नहीं करते हैं. विद्यालयों की समस्या को व्हाट्सएप के माध्यम से बताने पर भी उनकी ओर से कोई सकारात्मक पहल नही की जाती है. इस कारण प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. वहीं विद्यालयों में अनियमित बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर वे डीएसइ व डीइओ से मिलेंगे. वहीं लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें