खोजबीन जारीः दोस्तों के साथ घूमने गया था डैम, नहाने के दौरान हुआ हादसा प्रतिनिधि, गढ़वा थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह गांव स्थित अन्नराज डैम में रविवार को नहाने के दौरान सहिजना कृष्णापुरी निवासी आनंद मोहन चौबे का इकलौता पुत्र आयुष चौबे डूब गया, जिसके खोजबीन जारी है. जानकारी के अनुसार आयुष अपने तीन दोस्तों के साथ डैम घूमने के लिए गया था. इस दौरान आयुष डैम में नहाने के लिए उतर गया. देखते-देखते वह गहरे पानी में चला गया और वापस नहीं लौटा. प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार युवक को को पानी में जाते हुए देखा गया, मगर काफी देर तक उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच उसके साथ आए तीनों दोस्त अचानक वहां से फरार हो गये. जिससे घटना और भी रहस्यमयी बन गयी. सूचना मिलने पर स्थानीय गोताखोरों ने आयुष की तालाश शुरू की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नही मिला. इधर, घटना की सूचना पाकर युवा समाजसेवी दौलत सोनी आयुष के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने सरकार कहा कि अन्नराज डैम पर पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए जिला प्रशासन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने करने की जरूरत है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

