केतार. केतार थाना क्षेत्र के जोगियावीर गांव में गुरुवार की सुबह भालू के हमले से इसी गांव के रहनेवाले नारायण गुप्ता नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजकर भर्ती कराया गया. वहां से फिर उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया. उक्त युवक का गाल भालू ने नोंच दिया है तथा हमले में उसका हाथ टूट गया है. मिली जानकारी के अनुसार नारायण गुप्ता सुबह शौच के लिए बघमनवा जंगल गया था. इसी क्रम में करीब चार फीट ऊंचे भालू अचानक उक्त युवक पर हमला बोल दिया. इस दौरान भालू ने अपने नाखून से युवक का गाल नोंच दिया. वहीं अपनी जान बचाने को लेकर भालू से लड़ाई के क्रम में नारायण गुप्ता का एक हाथ भी टूट गया. इसके बाद किसी तरह जान बचाकर उक्त युवक गांव की ओर भागा. यहां घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक इंदेश्वर विश्वकर्मा ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर दिया. भालू से सतर्क रहने की हिदायत : इधर इस घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देश पर वन कर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक का हाल-चाल लिया. साथ ही जोगियावीर गांव जाकर लोगों को भालू से बचने के लिए जागरूक भी किया. यहां वनकर्मी निशांत कुमार, अनिल गिरि व अनूप सिंह आदि ने गांव के लोगों को भालू से सतर्क रहने की हिदायत दी. कहा कि किसी भी परिस्थिति में अकेले जंगल की ओर न जायें. साथ ही भालू को देखकर शोर-गुल न करें. मुआवजा दिलाया जायेगा : रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि भालू के हमले से घायल युवक को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाया जायेगा. वन विभाग की टीम सक्रिय है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भालू दिखने पर उसके साथ छेड़-छाड़ न करें, बल्कि वन विभाग को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है