Advertisement
पेयजल संकट 48 घंटे में निबटायें : सीएस
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिये निर्देश गढ़वा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गढ़वा जिले में गरमी के मौसम में पेयजल समस्या को देखते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को गांवों में घुम कर इससे संबंधित शिकायत एकत्र करने के निर्देश दिये हैं. शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग […]
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिये निर्देश
गढ़वा : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गढ़वा जिले में गरमी के मौसम में पेयजल समस्या को देखते हुए पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को गांवों में घुम कर इससे संबंधित शिकायत एकत्र करने के निर्देश दिये हैं.
शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव ने गढ़वा जिले में पेयजल समस्या से संबंधित स्थिति की समीक्षा की़ उन्होंने पेयजल विभाग से संबंधित सभी कनीय अभियंताओं व सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे 25 मई तक कम से कम 50-50 गांवों में चापाकल मरम्मत को लेकर अभियान चलायें.
प्रत्येक एइ व जेइ 50-50 गांवों का दौरा कर वहां जल सहिया, मुखिया आदि के साथ बैठक करेंगे तथा पानी समस्या पर शिकायतों को दर्ज करेंगे़ दर्ज शिकायतों व दौरा की स्थिति को संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं. मुख्य सचिव ने ग्राम जल स्वच्छता समिति को एक-एक रजिस्टर उपलब्ध कराने को कहा़, जिसमें प्राप्त हुई शिकायतों को दर्ज किया जायेगा तथा उसके अनुरूप 48 घंटे के अंदर शिकायतों का निबटारा किया जायेगा़
आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने व वहां की पेयजल समस्या को निबटाने के निर्देश दिये गये़ वीडियो कांफ्रेंसिंग के पश्चात उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने सभी पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की तथा उन्हें दिशा-निर्देश दिये़ इस अवसर पर कार्यपालक
अभियंता राधेश्याम रवि, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, राजेश कुजूर, कनीय अभियंता सिकंदर प्रसाद, प्रदीप कुमार, बबलू हंसदा, भरत
प्रसाद, आनंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement