गढ़वा : जिले के भवनाथपुर सेल आरएमडी परिसर में सीमेंट फैक्टरी खोलने को लेकर स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर मांग की, जिसके आलोक में उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल व उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने सीमेंट फैक्टरी खोलने की मुहिम तेज कर दी है़
यह भवनाथुपर ही नहीं, गढ़वा जिले के लिए खुशी की बात है़ इसकी जानकारी देते हुए भवनाथपुर विधायक श्री शाही ने बताया कि सीमेंट फैक्टरी के लिए सरकार की पहल पर डालमिया ने लाइम स्टोन की जांच शुरू कर दी है़ साथ ही कारखाना लगाने के लिए सेल प्रबंधन जमीन देने की अपनी स्वीकृति प्रदान की है़ इसके लिए सेल प्रबंधन ने बोर्ड की बैठक में जमीन देने संबंधी प्रस्ताव को पारित कर लिया है़ श्री शाही ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शुक्रवार को राज्य के उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल ने इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी़
श्री शाही ने कहा कि सबकुछ अगर ठीक-ठाक रहा, तो शीघ्र ही परिणाम खुशखबरी वाली मिलेगी़ श्री शाही ने कहा कि इस मामले को लेकर वे खुद दोनों अधिकारियों से मिल कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली़ विदित हो कि भवनाथपुर में पिछले दो दशक से सीमेंट कारखाना खोलने को लेकर कवायद की जा रही है़ इसे लेकर पूर्व में भी सीमेंट की कई कंपनियां यहां आकर जायजा ले चुकी है. अगर यहां सीमेंट का कारखाना खुलता है, तो यह गढ़वा जिले के लिए काफी सुखद एहसास होगा़