मेराल (गढ़वा) : उपविकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद ने बुधवार को मेराल प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान इंदिरा आवास एवं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि प्रखंड की पूर्व बीडीओ किरण सोरेंगे की लापरवाही से ये लंबित पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध प्रपत्र-क गठित कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
निरीक्षण के दौरान प्रखंड के सहायक मीना वर्मा, बीपीओ संतोष सिंह, पंचायत सेवक बृजनंदन राम एवं मंजू देवी के विलंब से कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने इनके एक-एक दिन के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. इंदिरा आवास एवं मनरेगा की योजनाओं की धीमी गति पर उन्होंने संबंधित कर्मियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की. कार्यालय निरीक्षण के बाद डीडीसी ने संगबरिया की योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया.