गश्ती के दौरान नगरऊंटारी पुलिस को मिली सफलता
नगरऊंटारी (गढ़वा) : पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी ग्राम से छह राउंड के एक रिवाल्वर व दो जिंदा गोली के साथ सत्यदेव पोल व अनिल राम को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने बताया कि पुलिस बल संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में गश्ती में थी. पुलिस के पुरैनी पहुंचते ही पुलिस को देख कर दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर जब उन्हें पकड़ कर तलाशी ली, तो सत्यदेव पोल की कमर से छह राउंड का रिवाल्वर व अनिल राम की बायीं पॉकेट से 32 बोर की जिंदा गोली बरामद हुई.
सत्यदेव की कमर से बरामद रिवाल्वर में भी एक जिंदा गोली लोड था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पिस्तौल का भय दिखाकर लोगों को भयभीत करते थे तथा धमकाते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अनुसंधान जारी है.