Advertisement
बंशीधर महोत्सव का होगा सीधा प्रसारण
गढ़वा : 26 व 27 मार्च को आयोजित दो दिवसीय बंशीधर महोत्सव का सीधा प्रसारण कराया जायेगा़ jhargeo.tv पर इसका सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा़ इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए गढ़वा जिले के अलावा समीपवर्ती राज्य यूपी के सोनभद्र, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर व बिहार के कई जिलों में इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है़ […]
गढ़वा : 26 व 27 मार्च को आयोजित दो दिवसीय बंशीधर महोत्सव का सीधा प्रसारण कराया जायेगा़ jhargeo.tv पर इसका सीधा प्रसारण दिखाया जायेगा़ इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए गढ़वा जिले के अलावा समीपवर्ती राज्य यूपी के सोनभद्र, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर व बिहार के कई जिलों में इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है़
गुरुवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जायेगा़ कार्यक्रम के समय एनएच-75 पर नगरऊंटारी में ट्रैफिक व्यवस्था बंद रहेगी़ इसके अलावा नगरऊंटारी थाने में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही आयोजन स्थल पर एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किये जायेंगे, जहां लोग कार्यक्रम से जुड़ी अपनी समस्याएं रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की भी तैनाती की जायेगी़ सफाई, रोशनी के अलावा मोबाइल ट्वायलेट व मेडिकल कैंप भी कई स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे़ बंशीधर मंदिर के अलावा पूरे नगरऊंटारी शहर में अतिक्रमण व सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है़
महोत्सव के उदघाटन के मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी आदि उपस्थित रहेंगे़ कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सांसद बीडी राम करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर एवं हुसैनाबाद विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे़ दो दिवसीय बंशीधर महोत्सव का उदघाटन 26 मार्च को अपराह्न 3.30 बजे दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे़ इसके पूर्व मुख्यमंत्री बंशीधर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे़ महोत्सव के उदघाटन के पश्चात पंडित विपिन मिश्रा द्वारा स्तोत्र गायन की प्रस्तुति की जायेगी़ पांच बजे तक मुख्यमंत्री के उदबोधन व उदघाटन समारोह का समापन हो जायेगा़
इसके पश्चात पांच बजे से छह बजे तक स्थानीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे़ अपराह्न 6 बजे से 7 बजे तक रोहन पाठक का पार्श्व गायन तथा सात बजे से 8.30 बजे तक भोजपुरी गायक मनोज तिवारी के गीत की प्रस्तुति की जायेगी़ 8.30 बजे से 9.45 बजे तक प्रिंस डांस ग्रुप द्वारा राधा-कृष्ण पर आधारित एवं हास्य पर आधारित कला की प्रस्तुति की जायेगी़ 9.45 से 10.45 बजे तक भरत शर्मा द्वारा भोजपुरी गीत की प्रस्तुति के साथ पहले दिन के कार्यक्रम का समापन किया जायेगा़ दूसरे दिन संध्या पांच बजे से छह बजे तक पुन: स्थानीय कलाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ महोत्सव की शुरुआत की जायेगी़
संध्या छह बजे से सात बजे तक प्रसिद्ध बांसुरीवादक चेतन जोशी द्वारा तबला के साथ जुगलबंदी प्रस्तुत की जायेगी़ संध्या सात बजे से 8.30 बजे तक पुष्पांजलि डांस ग्रुप द्वारा हास्य कला की प्रस्तुति होगी़ 8.30 से 10 बजे तक दर्शक प्रसिद्ध पार्श्व गायक अभिजीत के सुमधुर गीतों का आनंद उठा सकेंगे़ कार्यक्रम के समापन के पूर्व 10 बजे से 10.30 बजे तक ढोल बिट्स की प्रस्तुति होगी तथा उसके पश्चात 11 बजे औपचारिक समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement