Advertisement
पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी : प्रो चौबे
एसपीडी कॉलेज में युवा महोत्सव के तहत खेलकूद का आयोजन गढ़वा. स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव सोमवार को महाविद्यालय परिसर में शुरू हुआ़ दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे ने किया़ प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार इवेंट आयोजित किये गये़ उदघाटन समारोह को […]
एसपीडी कॉलेज में युवा महोत्सव के तहत खेलकूद का आयोजन
गढ़वा. स्थानीय सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव सोमवार को महाविद्यालय परिसर में शुरू हुआ़ दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे ने किया़ प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार इवेंट आयोजित किये गये़ उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. चौबे ने कहा कि विश्विद्यालय के निर्देश पर महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है़ कार्यक्रम के अंतर्गत 100, 200 व 400 मीटर की दौड़, शॉट पुट, जेवलीन थ्रो, हाई जंप, लांग जंप, शतरंज, रंगोली आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी है़ उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बेहतरी के लिए महाविद्यालय प्रशासन सतत प्रत्यनशील है़ बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जारी रखे़ं
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रथम दिन आयोजित बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में प्रियंका कुमारी प्रथम, आयुषि तिवारी द्वितीय तथा कोमल चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ वहीं बीए द्वितीय वर्ष, 2015-18, क्रमांक बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में निते तिवारी प्रथम, जयकांत कुमार द्वितीय तथा रोहित कुमार तृतीय रहे़ वहीं बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में निते तिवारी प्रथम, वशुसेन पाल द्वितीय तथा सचिन कुमार चौबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया़ शॉट पुट की प्रतियोगिता में श्रीकांत प्रथम, नितेश दुबे द्वितीय तथा आनंद कुमार भारती तृतीय स्थान पर रहे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement