Advertisement
आदिम जनजाति के एक व्यक्ति की मौत
करवा पहाड़ के बगल में स्थित है गनियारीकला गांव धुरकी : धुरकी प्रखंड के करवा पहाड़ के बगल में स्थित गनियारी कला गांव में मंगलवार की रात एक और आदिम जनजाति के एक व्यक्ति की मौत बुखार से हो गयी़ मृतक का नाम बिलाई कोरवा(55 वर्ष) है. विदित हो कि करवा पहाड़ में लगातार चिकित्सा […]
करवा पहाड़ के बगल में स्थित है गनियारीकला गांव
धुरकी : धुरकी प्रखंड के करवा पहाड़ के बगल में स्थित गनियारी कला गांव में मंगलवार की रात एक और आदिम जनजाति के एक व्यक्ति की मौत बुखार से हो गयी़ मृतक का नाम बिलाई कोरवा(55 वर्ष) है.
विदित हो कि करवा पहाड़ में लगातार चिकित्सा शिविर लगाये जाने के बावजूद 20 दिनों के अंदर 20 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अधिकांश आदिम जनजाति परिवार की बच्चियां शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बिलाई को एक-दो दिनों से बुखार लग रहा था़ रात में उसकी मौत हो गयी़ बिलाई की मौत की खबर सुनने के बाद करवा पहाड़ में कैंप कर रहे चिकित्सक डॉ आलोक बिहारी एवं डॉ एसके रवि गनियारीकला पहुंचे. चिकित्सकों ने यहां कैंप किया़
चिकित्सकों ने ग्रामीणों को मलेरिया से बचने की सलाह दी और कहा कि किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर करवा पहाड़ में चल रहे कैंप आकर वह अपना इलाज करवाये और दवा प्राप्त करें. चिकित्सकों ने ग्रामीणों को बिना जांच करायी दवा नहीं खाने की सलाह दी़ ग्रामीण तेजु कोरवा ने कहा कि इसके पूर्व एक महीने में यहां के चार व्यक्तियों की मौत बुखार से हो चुकी है. इस घटना से गनियारीकला के लोग काफी डरे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement