रमना. अखिल भारतीय युवा यादव महासभा गढ़वा इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को रमना प्रखंड के मड़वनिया ग्राम में प्रखंडस्तरीय युवा यादव महासभा की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित युवा यादव महासभा के लोगों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों व कुप्रथाओं की चर्चा करते हुए इसके निदान के लिए पहल करने की बात कही़ साथ ही समाज में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने व गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया़
बैठक में कहा गया कि 18 दिसंबर को गढ़वा उत्सव गार्डेन में जिलास्तरीय युवा यादव महासम्मेलन का आयोजन किया गया है़ इसमें अधिक से अधिक की संख्या में लोगों को उपस्थित होने को कहा गया़
बैठक में रूप नारायण यादव को प्रखंड संयोजक के लिए चयन किया गया़ इस अवसर पर गढ़वा इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष अजय प्रसाद यादव, संगठन मंत्री रंजीत यादव, महासचिव उमाकांत यादव, उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, सचिव संजय यादव, सूर्यनारायण यादव, कामेश्वर यादव, उपेंद्र यादव, दिर्गज यादव, संतोष यादव, देवेंद्र यादव, सूर्य दयाल यादव, रामाधार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे़