Advertisement
नवचयनित शिक्षिकाओं की पदस्थापना की गयी
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं एवं लेखापाल की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक की शिक्षिकाओं एवं लेखापाल की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बुधवार को उनके बीच पदस्थापना पत्र का वितरण किया गया़ शिक्षिका व लेखापाल के कुल 49 पदों के विरुद्ध 36 […]
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं एवं लेखापाल की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी
गढ़वा : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक की शिक्षिकाओं एवं लेखापाल की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बुधवार को उनके बीच पदस्थापना पत्र का वितरण किया गया़
शिक्षिका व लेखापाल के कुल 49 पदों के विरुद्ध 36 लोगों का चयन किया गया था, लेकिन इनमें से बुधवार को 12 अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने की वजह से 24 के बीच ही पदस्थापना पत्र का वितरण किया गया़ जिनकी पदस्थापना की गयी है, उनमें सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका सुधा कुमारी को मेराल, अलका तिवारी को नगरउंटारी, चंदा कुमारी को डंडई, शीतल श्वेता सांचा को मझिआंव, आशा तिग्गा को भंडरिया, प्रतिमा कुमारी को रंका, कुमारी विजयालक्ष्मी को कांडी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पदस्थापित किया गया है़
इसी तरह विज्ञान विषय के लिए नवचयनित शिक्षिका शीला कुमारी को मेराल, कांति कुमारी को रमकंडा तथा किरण तिवारी को रंका, गणिता शिक्षिका के रूप में नवचयनित प्रियंका कुमारी को भवनाथपुर, भाषा शिक्षिका के रूप में चयनित पुष्पा कुमारी को गढ़वा तथा सीमा गुप्ता को रमना, शारीरिक शिक्षिका के रूप में चयनित ऊषा कुमार को मझिआंव, कुमारी कुलवंती को गढ़वा, सिरोमणि तिर्की को भंडरिया, शोभा कुमारी को मेराल, दीपशिखा को रमकंडा, ममता कुमारी को नगरउंटारी, पूनम कुमारी केा भवनाथपुर तथा आशा कुमारी को कांडी में पदस्थापित किया गया है़
लेखापाल के पद के लिए नवचयनित मोनिका कुमारी को नगरउंटारी, खुशी सिन्हा को भंडरिया, सोनम रानी को खरौंधी तथा रौशनी कुमारी को डंडई में पदस्थापित किया गया है़ सभी को एक सप्ताह के अंदर अपने पदस्थापित विद्यालय में योगदान करने को कहा गया है़ जिला शिक्षा अधीक्षक बृजमोहन कुमार ने सभी शिक्षिकाओं के बीच पदस्थापना पत्र का देर शाम वितरण किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement