Advertisement
जलसा हरेक साल सजाना हुसैन का…
महफिल शोहदा-ए-करबला का आयोजन गढ़वा : शहर के रांकी मुहल्ला में सुन्नते इस्लामिया कमेटी के बैनर तले महफिल शोहदा-ए-करबला का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा तबलीगुल इसलाम के छात्र मो हबीबुल्लाह अंसारी ने कुरान-ए-पाक की आयत से की. इसके पश्चात मौलवी नसीमुल हक ने हजरत इमाम, हसन-हुसैन के बारे में विचार व्यक्त किया़ […]
महफिल शोहदा-ए-करबला का आयोजन
गढ़वा : शहर के रांकी मुहल्ला में सुन्नते इस्लामिया कमेटी के बैनर तले महफिल शोहदा-ए-करबला का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा तबलीगुल इसलाम के छात्र मो हबीबुल्लाह अंसारी ने कुरान-ए-पाक की आयत से की. इसके पश्चात मौलवी नसीमुल हक ने हजरत इमाम, हसन-हुसैन के बारे में विचार व्यक्त किया़
मो हबीबुल्लाह अंसारी व नुरूल्लाह अंसारी ने संयुक्त रूप से क्यों डरें अहले जमा से हम हैं गुलाम-ए-हुसैन, तारी राहत हुसैन ने जलशा हरेक साल सजाना हुसैन, कारी सैयद रजा ने दिन का डंका बताया है अली के लाल ने, जामा मसजिद के इमाम हाफिज अब्दुल समद ने दरिया पे कुफियां का पहरा लगा हुआ है लखते जिकर अली का प्यासा खड़ा हुआ है कलामप्रस्तुत की़
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए उलेमाओं ने कहा कि जिस तरह हसन-हुसैन हक की लड़ाई में शहीद हो गये, उसी तरह हम लोगों को भी हक की लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम सबों को हजरत इमाम, हसन-हुसैन के बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए. इस अवसर पर हाजी मो जहांगीर खां, हाजी मो मुस्तफा, मो आफताब खां, मो राजा खां, मो फारूक रजा, मो सफी, मो आरिफ रजा, मो कमरूद्दीन सहित कई लोग उपस्थित थे़
कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदर मो प्रिंस खान, मो इमरान आलम, मो अखलाख, मो आमीर रजा, मो जसीमुद्दीन, मो कमरूद्दीन, मो अरिफ रजा, मो फैजान रजा, मो शहनवाज आलम, मो तारीक अनवर, साहिल अख्तर, मो सैफ, मो ईशान अली मो सुहैल, सद्दाम मंसूरी, परवेज आलम, मो दानिश, मो मेंहदी रजा, मो सद्दाम रजा ने सक्रिय भूमिका निभायी़ इस मौके पर सभी उलेमाओं व शायरों को मो आफताब की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement