10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरातल पर शीघ्र दिखेगा विकास का काम : सांसद

सांसद वीडी राम व विधायक भानु प्रताप शाही ने नगरऊंटारी से उत्तर प्रदेश सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास किया 70 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे निर्माण कार्य पर भवनाथपुर-नगरऊंटारी : पथ निर्माण विभाग ने नगरऊंटारी से भवनाथपुर होते उत्तर प्रदेश की सीमा तक 70 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क निर्माण का शिलान्यास सोमवार […]

सांसद वीडी राम व विधायक भानु प्रताप शाही ने नगरऊंटारी से उत्तर प्रदेश सीमा तक सड़क चौड़ीकरण का शिलान्यास किया
70 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे निर्माण कार्य पर
भवनाथपुर-नगरऊंटारी : पथ निर्माण विभाग ने नगरऊंटारी से भवनाथपुर होते उत्तर प्रदेश की सीमा तक 70 करोड़ की लागत से बननेवाली सड़क निर्माण का शिलान्यास सोमवार को सांसद वीडी राम व स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर व पूजा-अर्चना कर की़ इस मौके पर भवनाथपुर खरौंधी मोड़ पर आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वीडी राम ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी सड़क की आधारशीला रखी गयी है़, जिसका सीधा लाभ आम जनों को मिलेगा़
उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास पर विश्वास करती है़ इसलिए विकासशील क्षेत्रीय विधायक भानुप्रताप शाही के साथ मिल कर जनउपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे़ सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को बराबर केंद्र सरकार का ध्यान पूरी जवाबदेही के साथ आकृष्ठ कराया़, जिसमें प्रमुख रूप से भवनाथपुर के सेल आरएमडी माइंस व जपला सीमेंट कारखाना का नाम शामिल है़ साथ ही भवनाथपुर से बरवाडीह तक पैसेंजर ट्रेन चलाने, कनहर योजना को जल्द शुरू कराने सहित कई मांगे सरकार से की गयी, जिसमें सरकार ने किसानों को सिंचित भूमि की बराबर हो रही कटाव को रोकने के लिए 67 करोड़ की राशि देने का निर्णय लिया है़ वहीं कनहर का डीपीआर तैयार करा कर सरकार के पास भेज दिया है़
जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सरकार इसको हरी झंडी दे देगी़ इस मौके पर बीडीओ विशाल कुमार, थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी, भाजपा नेता शारदा महेश प्रताप देव, शिव कुमार पांडेय, प्रदीप चौबे, शंभू रवानी, इंदद्रेव प्रसाद यादव, संजय यादव, लवली आनंद, कबूतरी देवी, मनोज पहाड़िया, भगत दयानंद यादव, सुनील सिंह, अब्दुल्लाह अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे़
जयराम रमेश ने पावर प्लांट का झूठा शिलान्यास कराया : भानु : शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि जनता की चिर-परिचित मांग सांसद के सहयोग से पूरा किया जा रहा है़ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि आज हम दोनों को एक मंच पर देख कर कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए सबको एक मंच पर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोग जनता से झूठे वादे नहीं करते़ सबसे बड़ा फ्रॉड कोई है, तो वह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश़
जिसने भवनाथपुर में पावर प्लांट का झूठा शिलान्यास कराकर जनता को बरगलाने का काम किया़ उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भवनाथपुर को अनुमंडल बनवायेंगे और पैसेंजर ट्रेन तथा बंद पड़े खादान को चालू कराने का प्रयास सांसद के माध्यम से करेंगे़ इसके अलावा भवनाथपुर में केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय खुलवायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें