साक्षरता दिवस पर निकली रैली8जीडब्लूपीएच 17-भवनाथपुर में निकाली गयी साक्षरता रैलीगढ़वा. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षर भारत कार्यक्रम गढ़वा प्रखंड ने रैली निकाली. स्थानीय प्रखंड साक्षरता कार्यालय से निकाली गयी रैली मझिआंव मोड़ तक गयी़ रैली की शुरुआत बीडीओ प्रदीप कुमार महतो, बीइइओ गोवर्द्धन राम एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्रनाथ तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर किया़ रैली में शामिल प्रेरक साक्षरता से संबंधित नारे लगा रहे थे़ इसमें अनिता देवी, राजेश कुमार साह, योगेंद्र राम, हरिदर्शन राम, संजय तिवारी, बंदना तिवारी, विमला देवी, रामसकल विश्वकर्मा, अशोक राम, मो सफीक अंसारी्र, द्वारिका पासवान, जितेंद्र चौधरी, कपिल देव राम, फूल कुमारी देवी, शांति देवी, अनिता देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, सरोज देवी, लक्ष्मी देवी, विंदा देवी, मंजू कुंवर सहित सभी प्रेरकों ने भाग लिया़ इसके माध्यम से लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया़ भवनाथपुर में भी रैली निकाली अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत भवनाथपुर प्रखंड में भी रैली निकाली गयी़ भवनाथपुर बीडीओ विशाल कुमार, बीपीएम अरविंद कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया़ रैली में शामिल प्रेरक, भीटी एवं साक्षरताकर्मी पत्ता-पत्ता अक्षर होगा-गढ़वा जिला साक्षर होगा… आदि के नारे लगा रहे थे़ इस अवसर पर लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया़
साक्षरता दिवस पर निकली रैली
साक्षरता दिवस पर निकली रैली8जीडब्लूपीएच 17-भवनाथपुर में निकाली गयी साक्षरता रैलीगढ़वा. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षर भारत कार्यक्रम गढ़वा प्रखंड ने रैली निकाली. स्थानीय प्रखंड साक्षरता कार्यालय से निकाली गयी रैली मझिआंव मोड़ तक गयी़ रैली की शुरुआत बीडीओ प्रदीप कुमार महतो, बीइइओ गोवर्द्धन राम एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्रनाथ तिवारी ने हरी झंडी दिखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement