Advertisement
तीन देसी कट्टा व गोली के साथ दो गिरफ्तार
मझिआंव. मझिआंव पुलिस ने मंगलवार को एक अॉल्टो कार(जेएच01बीयू-4868) से तीन देसी कट्टा व तीन गोली के साथ उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में मझिआंव थाना के भुसुआ गांव निवासी इबरार खां व तौशिफ अहमद खां शामिल हैं. वहीं कार में सवार एक अन्य अफरोज खां पुलिस को चकमा देकर […]
मझिआंव. मझिआंव पुलिस ने मंगलवार को एक अॉल्टो कार(जेएच01बीयू-4868) से तीन देसी कट्टा व तीन गोली के साथ उसमें सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में मझिआंव थाना के भुसुआ गांव निवासी इबरार खां व तौशिफ अहमद खां शामिल हैं.
वहीं कार में सवार एक अन्य अफरोज खां पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा़ एएसआइ एलबी हरिजन ने बताया कि जब वे मझिआंव बाजार में गश्ती में निकले थे, तो उन्होंने काले शीशावाले इस अॉल्टो कार को देखा़ उन्होंने संदेह के आधार पर इस कार की तलाशी की, जिसमें उन्हें हथियार व गोली बरामद हुए. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज (थाना कांड संख्या-120/16) करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है, जबकि तीसरे फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है़ साथ ही अॉल्टो गाड़ी को जब्त कर लिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement