अोके…शराब पी तो 5000, जुआ खेले तो 3000 लगेगा दंडशराब विरोधी अभियान में शामिल अोखरगड़ा पूर्वी पंचायत के टिकुलडीहा गांव के ग्रामीण.मेराल. प्रखंड के ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत के टिकुलडीहा गांव के चौपाल पर शराब बंदी को लेकर समाजसेवी आलोक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पंचायत क्षेत्र में शराब बनाने व पीने वाले व जुआ खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई करने तथा आर्थिक दंड लगाने का निर्णय लिया गया. शराब पीने वाले से 5000 रुपया तथा शराब पीने व जुआ खेलनेवालों से 3000 रुपया आर्थिक दंड लगाने का प्रावधान किया गया है. इसके देख-रेख के लिए निगरानी समिति का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष रामलाल चौधरी सचिव अवधेश उरांव उपाध्यक्ष शत्रुघ्न उरांव कोषाध्यक्ष, जय उरांव इसके अतिरिक्त सदस्य के रुप में लाला उरांव, मुनेश्वर चौधरी, अशोक उरांव, श्रवण उरांव, महेश चौधरी, बबूल उरांव, दिनेश उरांव, शोभा देवी, शांति देवी, बुटनी देवी, बुद्धिया देवी को सदस्य बनाया गया है. इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
ओके…शराब पी तो 5000, जुआ खेले तो 3000 लगेगा दंड
अोके…शराब पी तो 5000, जुआ खेले तो 3000 लगेगा दंडशराब विरोधी अभियान में शामिल अोखरगड़ा पूर्वी पंचायत के टिकुलडीहा गांव के ग्रामीण.मेराल. प्रखंड के ओखरगड़ा पूर्वी पंचायत के टिकुलडीहा गांव के चौपाल पर शराब बंदी को लेकर समाजसेवी आलोक ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पंचायत क्षेत्र में शराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement