अोके… स्थानीय कलाकारों को लेकर बनेगी फिल्म प्रतिघात 4जीडबलूपीएच2- पत्रकार वार्ता करते फिल्म के निर्देशक व निर्माता गढ़वा. भूमिका फिल्म के बैनर तले स्थानीय कलाकारों को लेकर प्रतिघात नामक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जानकारी स्टूडियो मेलॉडी मेकर्स ने गढ़वा में एक प्रेसवार्ता कर दी. इस मौके पर उपस्थित प्रतिघात फिल्म के निदेशक आफताब राणा ने कहा कि फिल्म में भूमिका के लिए कलाकारों के चयन के लिए 23 सितंबर को ऑडिशन किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि ऑडिशन के माध्यम से चयनित कलाकारों को लेकर 24 व 25 सितंबर को कार्यशाला आयोजित की जायेगी. पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्माता दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि पलामू व गढ़वा जिले में कलाकारों की कमी नहीं है़ इसलिए वे चाहेंगे कि फिल्म में स्थानीय स्तर के ही कलाकार हों. इस मौके पर अभिनेता कमल रंजीत ने कहा कि उन्हें इसके पूर्व नैना व लड़ गइल नजरिया सइयां से दो फिल्मों में काम करने का मौका मिल चुका है़ पुन: प्रतिघात फिल्म में उनका चयन करना वे दर्शकों के स्नेह का प्रतिफल मानते हैं. अब तक जिन कलाकारों का चयन किया जा चुका है, उनमें कमल रंजीत, मनोज पंडित, प्रेम दीवाना, जेपी रमन, दयाशंकर गुप्त, रिंकू भारती, गुड़िया कुमारी, प्रभा कुमारी एवं दिव्य प्रकाश शुक्ला के नाम शामिल हैं. मौके पर उपस्थित फिल्मकार प्रेम दीवाना ने कहा कि अभिनय के लिए वे अपने आप को शारीरिक रूप से और ठीक करने का प्रयास करेंगे़ इस अवसर पर तकनीशियन टीम में फिल्म के संपादक चांद, संगीत निर्देशक बसंत रवि, गीतकार संतोष कुंवारा, उमेश विश्वकर्मा, अरविंद तिवारी, निशांत ओझा, शिवा, नीरज श्रीधर, शिवम तिवारी, ललित तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
ओके… स्थानीय कलाकारों को लेकर बनेगी फल्मि प्रतिघात
अोके… स्थानीय कलाकारों को लेकर बनेगी फिल्म प्रतिघात 4जीडबलूपीएच2- पत्रकार वार्ता करते फिल्म के निर्देशक व निर्माता गढ़वा. भूमिका फिल्म के बैनर तले स्थानीय कलाकारों को लेकर प्रतिघात नामक फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इसकी जानकारी स्टूडियो मेलॉडी मेकर्स ने गढ़वा में एक प्रेसवार्ता कर दी. इस मौके पर उपस्थित प्रतिघात फिल्म के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement