Advertisement
मांगों के समर्थन में नसंमो का प्रदर्शन
खरौंधी : नवजवान संघर्ष मोरचा खरौंधी प्रखंड ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पर जन समस्याओं को लेकर धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष हिफाजत अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम प्रखंड कार्यालय प्रभारी के माध्यम से 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़ इसमें गरीबों का राशन कार्ड बनाने, बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने, […]
खरौंधी : नवजवान संघर्ष मोरचा खरौंधी प्रखंड ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पर जन समस्याओं को लेकर धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष हिफाजत अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम प्रखंड कार्यालय प्रभारी के माध्यम से 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया़
इसमें गरीबों का राशन कार्ड बनाने, बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा देने, किसान को सुखाड़ व फसल नुकसान का मुआवजा देने, आवास योजना व पेंशन सूची में गरीबों का नाम जोड़ने, डोमनी बराज से विस्थापितों को मुआवजा देने व कूपा पंचायत में ध्वस्त पुल-पुलिया का निर्माण कराने की मांग शामिल है़ इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय भगत दयानंद यादव ने कहा कि प्रखंड में अतिवृष्टि से लोगों का काफी नुकसान हुआ है़
बाढ़ से गरीब लोगों का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया है़ साथ ही सैकड़ों एकड़ में फसल भी बर्बाद हो गये हैं. कई गांवों में गरीब बीमारियों से मर रहे हैं. इसकी सूचना देने पर बीडीओ नसंमो कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यहार करते हैं. लेकिन भवनाथपुर विस क्षेत्र में अफशरशाही नहीं चलेगी़ गरीबों का आवाज किसी रूप में नहीं दबने दिया जायेगा़ पार्टी जिलाध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि जनता इस सरकार में अपने को असहाय महसूस कर रही है़
लोग मलेरिया व डायरिया की चपेट में हैं. लेकिन सरकार की ओर से चिकित्सक की व्यवस्था नहीं की गयी है़ अधिकारियों को इसकी शिकायत करने पर वे दुर्व्यवहार पर उतारू हो जाते हैं. इस मौके पर नसंमो नेता राजा सिंह ने कहा कि वे खोखा की दुलार चेरो की पत्नी की गरीबी के कारण मौत होने की सूचना देने बीडीओ को गये थे़
लेकिन बीडीओ न तो स्वयं खोखा गये और न ही किसी कर्मचारी को भेजे़ बल्कि उनके साथ बीडीओ ने दुर्व्यहार किया़ लेकिन नसंमो का कोई भी कार्यकर्ता किसी भी गीदड़ भभकी से डरनेवाला नहीं है़ उन्होंने कहा कि प्रखंड के मात्र तीन पंचायतों में गरीबों का मात्र 19 लोगों का ही
राशन कार्ड बना है़, जबकि अन्य पंचायतों में 1000 से भी अधिक लोगों का राशन कार्ड बन गया है़ इस मौके पर जितेंद्र यादव, मुखिया जनक राज देवी, बैजु गुप्ता, श्रीमती देवी, मनोज पहाड़िया, केंद्रीय महासचिव राजीव रंजन तिवारी, बबन पासवान, उपेंद्र दास, राजेश बैठा, राजकेश्वर यादव, लल्लू ठाकुर, कौशल कुमार सिंह अन्य ने भी विचार व्यक्त किये़
उप प्रमुख के साथ तू-तू, मैं-मैं: नसंमो कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा प्रखंड कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया था़
इसी दौरान बारिश होने लगी़ इससे लोगों में बारिश से बचने के लिए अफरा-तफरी मच गयी़ प्रदर्शनकारी मुख्य गेट खोलने की मांग करने लगे़ इसी दौरान किसी ने कहा कि उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने गेट बंद करने को कहा है़
यह सुनते ही प्रदर्शनकारी आग बबूला हो उठे़ गेट खुलते ही पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू पटवा और उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी में तू-तू, मैं-मैं होने लगी. दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई. दोनों ने ही एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी़ बाद में पुलिस ने दोनों को अलग किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement