Advertisement
16 दिन से लापता है जितेंद्र
गढ़वा : नगरउंटारी थाना क्षेत्र के मरचवार निवासी कृष्णा पासवान का पुत्र जितेंद्र कुमार (34) पिछले 16 दिन से लापता है़ इस संबंध में कृष्णा पासवान ने डाला सहित स्थानीय थाना व पुलिस अधीक्षक गढ़वा को आवेदन देकर जितेंद्र कुमार का पता लगाने की अपील की है़ आवेदन में कृष्णा पासवान ने कहा है कि […]
गढ़वा : नगरउंटारी थाना क्षेत्र के मरचवार निवासी कृष्णा पासवान का पुत्र जितेंद्र कुमार (34) पिछले 16 दिन से लापता है़ इस संबंध में कृष्णा पासवान ने डाला सहित स्थानीय थाना व पुलिस अधीक्षक गढ़वा को आवेदन देकर जितेंद्र कुमार का पता लगाने की अपील की है़ आवेदन में कृष्णा पासवान ने कहा है कि उसका पुत्र जितेंद्र उत्तर प्रदेश के डाला स्थित नगरऊंटारी के अधौरा निवासी गुड्डन सिंह के साथ क्रसर मशीन में मुंशी के रूप में पांच साल से काम कर रहा था़ कुछ दिन पहले वह काम छोड़ दिया था़ इसके बाद पिछले एक मई को पुन: गुड्डन सिंह के ही क्रसर मशीन पर काम करने लगा था़
लेकिन पिछले 19 अगस्त को जितेंद्र की पत्नी ने जब फोन से बात करनी चाही, तो मोबाइल बंद पाया गया़ कई बार प्रयास करने के बाद भी जब संपर्क नहीं हो पाया, तो उसकी पत्नी ने गुड्डन सिंह के पास फोन लगाकर जानकारी ली़ गुड्डन सिंह ने बताया कि जितेंद्र आठ दिन पहले ही घर के लिए निकला है़ कृष्णा पासवान ने कहा कि इसके बाद वे लोग वहां जाकर आसपास काफी पता किया, लेकिन आज तक पता नहीं चल पाया़ उसने पुलिस अधीक्षक से जितेंद्र का पता लगाने की गुहार लगायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement