Advertisement
20 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी
जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा की अदालत ने जारी की सूची गढ़वा : लघु वन पदार्थ परियोजना गढ़वा एवं एसबीआइ की उंचरी शाखा के 20 बकायेदारों के विरुद्ध न्यायालय में उपस्थित नहीं होने एवं बकाया नहीं चुकाने के कारण जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा की अदालत ने […]
जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा की अदालत ने जारी की सूची
गढ़वा : लघु वन पदार्थ परियोजना गढ़वा एवं एसबीआइ की उंचरी शाखा के 20 बकायेदारों के विरुद्ध न्यायालय में उपस्थित नहीं होने एवं बकाया नहीं चुकाने के कारण जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा की अदालत ने 20 बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है़ साथ ही पलामू जिले के हरिहरगंज, मेदिनीनगर एवं रेहला थाना के अलावे गढ़वा, मेराल एवं मझिआंव थाना प्रभारी को इसकी सूची भेजी गयी है़
इस आशय की सूचना गढ़वा एवं पलामू के पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी है़ जिन बकायेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है, उनमें सरफराज आलम, हरिहरगंज पलामू, राहुल कुमार चौबे केतात पलामू, शैलेंद्र कुमार सिंह आबादगंज पलामू, प्रताप प्रसाद नगरउंटारी, गोपाल प्रसाद रमकंडा, अब्दुल रउफ उंचरी गढ़वा, मुंद्रिका चौधरी, अशोक चौधरी, रामकरेश बिंद, वीरू बिंद, माधव बिंद तथा कर्मदेव राम संग्रहेखुर्द व संग्रहेकला, सलाउद्दीन खां एवं इम्तेयाज शेख चमराही गढ़वा, मोबिन खा प्रतापपुर बेलचंपा, शेख तबारख हुसैन चमराही, श्यामुद्दीन अंसारी व लुकमान अंसारी गिद्धा गढ़वा तथा राजेंद्र प्रसाद कश्यप रांकी मुहल्ला का नाम शामिल है़ उपरोक्त लोगों पर 63.26 लाख का बकाया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement