Advertisement
कांवरियों से भरी जीप पलटी, एक की मौत
धुरकी : मेराल-धुरकी मार्ग में मंगलवार की रात मरचईया गांव के समीप चालक की लापरवाही से कांवरियों से भरा एक कमांडर जीप के पलट जाने से उस पर सवार एक कांवरिये की मौत हो गयी तथा गाड़ी में सवार आठ कांवरिये घायल हो गये़ सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती […]
धुरकी : मेराल-धुरकी मार्ग में मंगलवार की रात मरचईया गांव के समीप चालक की लापरवाही से कांवरियों से भरा एक कमांडर जीप के पलट जाने से उस पर सवार एक कांवरिये की मौत हो गयी तथा गाड़ी में सवार आठ कांवरिये घायल हो गये़
सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया गया है़ मृतक शिव कुमार गौड़(25 वर्ष) धुरकी थाना के खाला गांव का रहनेवाला था़ जबकि घायलों में मनोज कुमार, बबलू राम, वीरेंद्र यादव, बबलू बैठा, धनंजय प्रसाद साह, अशोक बैठा एवं भागमनी देवी (सभी खाला गांव निवासी) का नाम शामिल हैं. घायलों ने बताया कि बाबाधाम से जल चढ़ा कर देर रात करीब दो बजे रास्ते से गुजर रहे थे़ इसी दौरान कमांडर पलट गया.
घटना की जानकारी के बाद गांव के ग्रामीणों ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त जीप से निकाला़ इस बीच सूचना पाकर धुरकी के विधायक प्रतिनिधि चंद्रदेव बैठा एंबुलेंस से घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे़ इसमें से घायल महिला भागमनी देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है़ जबकि आंशिक रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया़ दुर्घटना के बाद गाड़ी का चालक संतोष कुमार साव मौके से फरार हो गया़ गाड़ी को किसी तरह जेसीबी से निकाला गया़
टेंपो के धक्के से घायल
गढ़वा. मेराल थाना क्षेत्र के करकोमा गांव निवासी प्रमोद दुबे टेंपो के धक्के से घायल हो गये़ उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया,जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है़ घटना के बारे में घायल ने बताया कि वह टेंपो से घर जा रहा था़ इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे टेंपो ने धक्का मार दिया़ इसमें वह घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement