Advertisement
छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण
बीइइअो ने भवनाथपुर के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया भवनाथपुर : भवनाथपुर के बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने शनिवार को प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में कई शिक्षक विद्यालय से बिना सूचना के गायब पाये गये़ वहीं एक विद्यालय बंद पाया गया़ बीइइओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों से […]
बीइइअो ने भवनाथपुर के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया
भवनाथपुर : भवनाथपुर के बीइइओ कौशल किशोर चौबे ने शनिवार को प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के क्रम में कई शिक्षक विद्यालय से बिना सूचना के गायब पाये गये़ वहीं एक विद्यालय बंद पाया गया़ बीइइओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों से लिखित स्पष्टीकरण पूछा है़
बीइइओ शनिवार को निरीक्षण के क्रम में प्रावि सरैया पहुंचे़, जहां प्रधानाध्यापक इंद्रमणि प्रसाद गुप्ता, पारा शिक्षक सुनील कुमार, रामचंद्र राम, नंदू राम बिना सूचना के गायब पाये गये़ बीइइओ ने उनकी अनुपस्थिति भी काटी़ वहीं नव प्राथमिक विद्यालय अधौरा में निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया़ वहां पर प्रतिनियोजित शिक्षक विजय कुमार गुप्ता भी गायब थे़
राप्रावि पंडरिया में सहायक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व एक अन्य शिक्षक नौ बजे के बाद विद्यालय पहुंचे़ वहीं एक शिक्षिका शैलजा कुमारी सीएल छुट्टी पर थी़ निरीक्षण के क्रम में एनपीएस विद्यालय गरदा में शिक्षक मनोज कुमार चौबे की जगह उनकी पत्नी साधना देवी स्कूल में उपस्थित थी़
उन्होंने बताया कि कुछ काम से बाहर गये हैं, आते ही होंगे़ निरीक्षण के बाद बीइइओ ने शिक्षकों की कार्यशैली पर क्षोभ प्रकट करते हुए प्रखंड के सभी सीआरपी व बीआरसी को प्रत्येक दिन विद्यालयों का अनुश्रवण करने का निर्देश के बावजूद लापरवाही बरतने पर नाराजगी जतायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement