25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल में हर्षोल्लास के साथ मनी ईद

नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास व सद्भावनापूर्ण वातावरण में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया़ समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. अनुमंडल मुख्यालय में ईद को लेकर हर्षोल्लास का माहौल था़ सुबह से ही अनुमंडल मुख्यालय में चहल-पहल बढ़ गया था़ […]

नगरऊंटारी : अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास व सद्भावनापूर्ण वातावरण में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया़ समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. अनुमंडल मुख्यालय में ईद को लेकर हर्षोल्लास का माहौल था़
सुबह से ही अनुमंडल मुख्यालय में चहल-पहल बढ़ गया था़ गोंसाई बाग स्थित ईदगाह को कमेटी ने आकर्षक ढंग से सजाया था़ ईदगाह के बाहर अतिथियों के लिए पंडाल बनाया गया था़ ईद की नमाज को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मुसलिम धर्मावलंबी सुबह से ही ईदगाह की ओर जाते देखे गये़ सबसे अधिक उत्साह बच्चों में था़ रंग-बिरंगे नये परिधानों में सजधज कर बच्चे ईदगाह की ओर अपने अभिभावकों के साथ जाते देखे गये. निर्धारित समय पर मौलाना तमिरूद्दीन साहब ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा करायी.
ईद उल फितर की नमाज अदा करने वालों में मुख्य रूप से सदर कलाम खां, पूर्व सदर सलाउद्दीन खां, पूर्व सदर तस्लीम खां, प्रो. महमूद आलम, मो. नईम खलिफा, बसीर अंसारी, शमीम खान, तस्लीम खां, मुन्ना खान, रहमान खलिफा सोवराती खां, जमालुद्दीन खलिफा, कमरूद्दीन खलिफा, महमूद आलम सिनियर डॉ गुलजार खान, इद्रीस खां, मुकद्दर शेख, जुबैर खलिफा, यूनूस खां, नसीम अंसारी, साबिर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, आलमगीर, नैमुद्दीन खलिफा सहित पुरनानगर नया खांड़, चेचरिया विशुनपुर, जंगीपुर नगरऊंटारी सहित अन्य गांव के मुसलिम धर्मावलंबी शामिल थे. नमाज अदा करने के बाद ईदगाह से बाहर निकल कर लोग एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारक बाद दिया.
ईदगाह के बाहर लगे पंडाल में पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केसरी, पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता राज राजेंद्र प्रताप देव, दीपक प्रताप देव, विधायक प्रतिनिधि भरदूल चंद्रवशी झाविमो के कृष्णा विश्वकर्मा, सीता राम जायसवाल, संजय अश्विनी कुमार, दिनेश शर्मा, झामुमो के कन्हैया चौबे, निर्मल पासवान, देवेंद्र चौबे, नवजवान संघर्ष मोरचा के लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे, जदयू के रविप्रकाश बबलू, झामुमो के मुकेश कुमार सिन्हा लोजपा के अभय कुमार पांडेय, सुुरेंद्र पांडेय, छोटेलाल मेहता, समाजसेवी हजारी प्रसाद भाजपा के मंडल अध्यक्ष (ग्रामीण), अमरनाथ पांडेय, बुचू प्रसाद, पीयूष जायसवाल, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती दल-बल के साथ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें