Advertisement
भवनाथपुर-खरौंधी मार्ग पर
पुल ध्वस्त, आवागमन ठप बाढ़ से घर का सारा सामान, अनाज वगैरह बरबाद हो गया भवनाथपुर : भवनाथपुर-खरौंधी मार्ग में झगड़ाखाड़ गांव स्थित हाई स्कूल के समीप चनरमी नदी पर बना पुल बाढ़ में ध्वस्त हो जाने से भवनाथपुर एवं खरौंधी मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है़ बताया गया कि उक्त […]
पुल ध्वस्त, आवागमन ठप
बाढ़ से घर का सारा सामान, अनाज वगैरह बरबाद हो गया
भवनाथपुर : भवनाथपुर-खरौंधी मार्ग में झगड़ाखाड़ गांव स्थित हाई स्कूल के समीप चनरमी नदी पर बना पुल बाढ़ में ध्वस्त हो जाने से भवनाथपुर एवं खरौंधी मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है़ बताया गया कि उक्त पुल काफी पुराना था़ इसके ध्वस्त होने से दो प्रखंडों का संपर्क कट गया है़ इसके अलावा भवनाथपुर-असना बांध होते खरौंधी जानेवाली सड़क में रेखाडीह गांव के समीप ढढरा नदी पर तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद कामेश्वर बैठा द्वारा बनवाया गया पुल बाढ़ में बह गया़
इसके अलावा भवनाथपुर-केतार भाया खरौंधी जानेवाले मार्ग में दासीपुर गांव के समीप पंडा नदी पर पुल ध्वस्त होने से आवागमन ठप हो गया है़ इसके अलावा रविवार की रात मूसलधार बारिश के बाद बनशानी गांव निवासी उसमान अंसारी के घर में रात एक बजे पानी घुस गया़ शोरगुल के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंच कर परिजनों को बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया़ उसमान अंसारी ने बताया कि बाढ़ से घर का सारा सामान अनाज वगैरह बरबाद हो गया़ जबकि कुछ ही दिनों में ईद का पर्व आने वाला है़ बाढ़ में अरसली दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बनखेता से बुका सीवान तक बना सड़क बह गया़ इससे गांव का संपर्क टूट गया़ भवनाथपुर थाना के समीप पुल के ऊपर पानी बह रहा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement