25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बनानेवालों को चेताया

शराबबंदी. मुखिया के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस कांडी : कांडी प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत में पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के आधा दर्जन गांवों में जागरूकता रैली निकाली गयी़ मुखिया अनिता देवी के नेतृत्व में महिला व पुरुषों ने शराब के विरोध में नारे लगाये तथा शराब बेचनेवालों को चेतावनी […]

शराबबंदी. मुखिया के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस

कांडी : कांडी प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत में पूर्ण शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के आधा दर्जन गांवों में जागरूकता रैली निकाली गयी़ मुखिया अनिता देवी के नेतृत्व में महिला व पुरुषों ने शराब के विरोध में नारे लगाये तथा शराब बेचनेवालों को चेतावनी दी़ इस दौरान रैली में शामिल लोगों के हाथों में शराब से होनेवाले नुकसान से संबंधित बैनर व तख्ती था़ जुलूस भरत पहाड़ी, गोसांग, खुटहेरिया, कुशहा, गरदाहा आदि गांव में गया. मुखिया अनिता देवी ने रैली के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब समाजरूपी शरीर की रीढ़ को तोड़ देता है़

यदि बच्चों का सुरक्षित व उज्जवल भविष्य चाहते हैं, तो शराब पीना, पिलाना, बनाना व बेचना छोड़े़ं उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से अराजक तत्वों को चेतावनी दी जाती है कि वे शराब से दूर रहें यदि शराब बनाते व बेचते पाये गये तो पंचायत की ओर से दंडनात्मक कार्रवाई की जायेगी़ रैली के पश्चात सभी दुकानदारों को पत्र देकर शराब नहीं बेचने की चेतावनी दी गयी़ इस अवसर पर गोसांग गांव के सुरेश सिंह ने कहा कि नशा समाज का कोढ़ है़

भरत पहाड़ी के अध्यक्ष बालकिशुन राम ने कहा कि नशा की वजह से बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है़ इससे गरीबी और बढ़ रही है़ गोसांग की महिला अध्यक्ष कांति देवी ने शराब से शारीरिक, मानसिक व आर्थिक नुकसान से ग्रामीणों को अवगत कराया़

खुटहेरिया पंचायत को शराबमुक्त बनाने को लेकर शराब सह नशामुक्ति समिति का गठन किया गया है़ इसके लिए मुखिया अनिता देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गयी थी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि शराब से समाज को काफी नुकसान हो रहा है़ यह पंचायत के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं.

इसके बाद से ही लगातर विभिन्न गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को निकाली गये जुलूस में लक्ष्मी देवी, ग्रामीण बैजनाथ लाल, मुरली चौहान, अर्जुन प्रजापति, उप मुखिया शारदा देवी, वार्ड सदस्य ललिता देवी, गिरिराज सिंह, शंभू सिंह आदि ने विचार रखे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें