21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपयोगी डोभा स्कीम को करें रद्द

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने एक सप्ताह के अंदर डोभा निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश कांडी बीडीओ को दिया है़ इस संबंध में चेतावनी भी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर सभी डोभा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुए, तो कार्रवाई की जायेगी़ गुरुवार की शाम उपायुक्त ने सभी वरीय […]

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने एक सप्ताह के अंदर डोभा निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश कांडी बीडीओ को दिया है़ इस संबंध में चेतावनी भी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर सभी डोभा निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुए, तो कार्रवाई की जायेगी़
गुरुवार की शाम उपायुक्त ने सभी वरीय पदाधिकारियों की बैठक कर उनसे कांडी प्रखंड के विभिन्न गांवों के निरीक्षण की रिपोर्ट ली़ उल्लेखनीय है कि उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनायी गयी थी, जिन्होंने कांडी प्रखंड में चल रहे विकास कार्योँ का निरीक्षण किया़ इस दौरान डोभा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने की भी बात सामने आयी है. डोभा निर्माण की खुदाई तय निर्धारण के बजाय पांच से आठ फीट ही की गयी है़
साथ ही इनलेट व आउटलेट भी नहीं बनायी गयी है़ मजदूरों की राशि भी बकाया है़ उपायुक्त ने इन सभी मामलों को एक सप्ताह के अंदर निबटाने के निर्देश दिये़ इसके अलावा वैसे डोभा जो अनुपयोगी स्थान पर बनाये गये हैं और वहां पानी आने का कोई स्त्रोत नहीं है, वैसे डोभा को रद्द करने के निर्देश दिये गये़
सेविका पर कार्रवाई के निर्देश: कांडी में आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान वहां बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं होने पर उपायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिये़ सननि आंगनबाड़ी केंद्र में गाय बंधा होने पर सेविका को सेवामुक्त करने के निर्देश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया़
इसके अलावा वैसे सभी आंगनबाड़ी केंद्र जहां की सेविका अनुपस्थित थी या केंद्र का संचालन व्यवस्थित था,वैसी सेविका व सहायिका के अलावा पर्यवेक्षिका पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये़ जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच के दौरान यह पाया गया कि लाभुकों की सूची प्रदर्शित नहीं की गयी है तथा स्टॉक का संधारण नहीं किया गया है, वैसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त ने डीएसओ को निर्देश दिया़ समीक्षा बैठक में डीडीसी के अलावा जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें