10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लोरोसिस से मौत रोकने के हों उपाय

प्रतापपुर में लगा विधिक जागरूकता शिविर लगा, पीडीजे ने कहा वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने चिकित्सा शिविर भी लगाया गढ़वा : फ्लोराइड प्रभावित गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने विधिक जागरूकता शिविर लगाया. साथ ही इस मौके पर वनांचल डेंटल कॉलेज की ओर से फ्लोराइड प्रभावित ग्रामीणों […]

प्रतापपुर में लगा विधिक जागरूकता शिविर लगा, पीडीजे ने कहा
वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ने चिकित्सा शिविर भी लगाया
गढ़वा : फ्लोराइड प्रभावित गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने विधिक जागरूकता शिविर लगाया. साथ ही इस मौके पर वनांचल डेंटल कॉलेज की ओर से फ्लोराइड प्रभावित ग्रामीणों की दांतों की जांच की गयी तथा ग्रामीणों का होमियोपैथिक चिकित्सा किया गया़
गढ़वा न्यायालय के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय मवि परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को फ्लोराइड से बचने की सलाह दी गयी़ साथ ही फ्लोराइड से लोगों की मौत न हो, इसके लिए जरूरी उपाय करने की भी बात कही गयी़ पीडीजे पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पानी में जरूरत से अधिक फ्लोराइड की समस्या कई जगहों पर है़, किंतु प्रतापपुर गांव इससे ज्यादा ही प्रभावित है़ ऐसी परिस्थिति में अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ग्रामीणों को काफी जागरूक होने की जरूरत है़ उन्हें जानना जरूरी है कि फ्लोराइड से कैसे बचा जाये़ साथ ही ग्रामीणों को ऐसी परिस्थिति में सहायता देनेवाली संस्थाओं का ज्ञान होना जरूरी है़
इस मौके पर वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उनका संस्थान प्रतापपुर जैसे बीमारियों से पीड़ित गांव में सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने कहा कि यहां की समस्याओं की भयावहता की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने यहां के लिये होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया़
साथ ही अपने कॉलेज के डेंटल चिकित्सकों सेे ग्रामीणों के दांतों संबंधित बीमारी की जांच करने का निर्देश दिया़ इसके पूर्व ग्रामीण मोहन राम ने प्रतापपुर गांव की स्थिति से उपस्थित लोगों को अवगत कराया़
श्रीराम ने कहा कि वे लोग फ्लोराइड से वर्ष 1997-98 से ही प्रभावित हैं. लेकिन मदद के लिए उन्हें लगातार गुहार लगाना पड़ता है़ सरकार द्वारा उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए जो भी योजनाएं प्रदान की जाती हैं, वह नियमित नहीं हो पाती़ इसके कारण लोग दूषित पानी पीकर लगातार मरते रहे हैं. श्री राम ने इस बात के लिए प्रभात खबर के प्रति आभार व्यक्त किया कि इस अखबार द्वारा उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाने के बाद उच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया और सरकार भी गंभीर हुई. अब उनके गांव के लोगों को यह उम्मीद जग चुकी है कि उन्हें फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से निजात मिल सकेगा़ इसके बदले उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा़
इस मौके पर जिला जज (सप्तम) केके शुक्ला, विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह, रजिस्ट्रार मनोज प्रजापति, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, अधिवक्ता आरके शुक्ला, सुश्री तृप्ति, गढ़वा बीडीओ राम नारायण खलखो व मुखिया पति नेसार खां ने भी विचार व्यक्त किये़ इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुरली श्याम तिवारी, न्यायालयकर्मी अवनिश भारद्वाज अन्य ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें