वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गढ़वा : स्वयं सेवी संस्था जन सहभागी केंद्र के तत्वावघान में नाबार्ड के सहयोग से गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी, परिहारा, करके, बलिगढ़ एवं कितासोतीखुर्द में वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समन्वयक रामचंद्र राम ने कहा कि संस्था द्वारा 100 गांवों में लोगों को वित्तीय रूप से साक्षर किया जा रहा है.
आज भी गांव के गरीब एवं अशिक्षित लोग सेठ-साहूकारों के चंगुल में फंसकर कर्ज में फंस रहे हैं. जहां उन्हें काफी अधिक ब्याज देना पड़ता है. जबकि बैंक कम से कम ब्याज दर पर कृषि ऋण देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ग्रामीणों को अधिक ब्याज देने की लालच में चिट फंड कंपनियों के चंगुल में नहीं फंसने की भी सलाह दी. उन्होंने ग्रामीणों को एटीएम का गुप्त कोड मांगे जाने पर इसकी जानकारी नहीं देने का आग्रह किया. इस मौके पर संजय कुमार गौतम ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना ,फसल बीमा योजना आदि के विषय में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, उड़सुगी के वार्ड सदस्य महेंद्र राम, बीडीसी रामबलि चौहान, सुनील चौहान, रवींद्र यादव, शिक्षक रामचंद्र यादव, परिखा राम, वार्ड सदस्य जगती देवी, अशोक पांडेय, विरेंद्र बैठा, खुटिया देवी सहित काफी लोग उपस्थित थे.