गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के तिवारी मरहटिया गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर 20 हजार नकद समेत 80 हजार के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने गांव में ही खड़े एक टेंपो का चक्का भी खोल कर ले गये. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
समाचार के अनुसार तिवारी मरहटिया गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा के घर मंगलवार की देर रात 12 बजे अज्ञात चोरों ने घर से 20 हजार रुपये नकद व 60 हजार रुपये के सोने के जेवर चोरी कर ली. उस वक्त घर के लोग बगल के घर में सोये हुए थे.
चोरों ने चोरों द्वारा गांव के ही उमंग तिवारी के घर पर खड़े टेंपो के दो चक्के भी खोल कर ले गये. ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि सुबह होने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घर के आसपास घर का सामान बिखरा हुआ था. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.