Advertisement
जेल अधीक्षक बता कर 4.65 रुपये लाख ठगे
गढ़वा मेन रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से जाली ड्राफ्ट देकर सामान की खरीदारी की गढ़वा : शहर के मुख्य पथ स्थित इलेक्ट्रॉनिका दुकान से एक व्यक्ति ने अपने को मेदिनीनगर का जेल अधीक्षक बताकर 4.65 लाख रुपये के सामान की ठगी कर ली. समाचार के अनुसार छह अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिका दुकान में एक व्यक्ति ने […]
गढ़वा मेन रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान से जाली ड्राफ्ट देकर सामान की खरीदारी की
गढ़वा : शहर के मुख्य पथ स्थित इलेक्ट्रॉनिका दुकान से एक व्यक्ति ने अपने को मेदिनीनगर का जेल अधीक्षक बताकर 4.65 लाख रुपये के सामान की ठगी कर ली. समाचार के अनुसार छह अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिका दुकान में एक व्यक्ति ने पहुंच कर अपने को मेदिनीनगर केंद्रीय कारा का जेल अधीक्षक बताते हुये उससे कुछ सामान का कोटेशन मांगा.
कोटेशन देने के बाद वह व्यक्ति आठ अप्रैल को पुन: दुकान पहुंच कर दुकान के प्रोपराइटर दीप सागर से कहा कि तुम्हारा कोटेशन मंजूर हो गया है. इसके बाद उसने दुकान से 12 पीस एलइडी टीवी, दो एसी व दो स्टेबलाइजर सहित 4.65 लाख रुपये के सामान की खरीदारी की. इसके एवज में उसने सेंट्रल बैंक मेदिनीनगर का ड्राफ्ट देकर सामान लेकर चला गया. 10 अप्रैल को दीप सागर जब उस ड्राफ्ट को कैश कराने के लिए गया, तो शाखा प्रबंधक ने उसे बताया कि वह जाली ड्राफ्ट है.
इसके बाद दीप सागर ने गढ़वा थाना में जाकर इसकी लिखित सूचना दी. इस संबंध में गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. कथित जेल अधीक्षक की तसवीर दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसलिए शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस इसके लिए छापामारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement